जिलाधिकारी ने जनसामान्य की सुविधा हेतु ‘‘पंचवटी तहसील विकास भवन कुण्डा’’ का किया उद्घाटन

दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी


प्रतापगढ़। सरकार जनता के द्वार व समस्त सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुॅचाने व गोवंश संरक्षण हेतु विभागीय अधिकारियों से समन्वय करके समयबद्ध कार्य पूर्ण कराने हेतु जन सहयोग से तहसील कुण्डा परिसर के बगल बनाये गये ‘‘पंचवटी तहसील विकास भवन कुण्डा’’ का जिलाधिकारी संजीव रंजन ने फीता काटकर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा, उपजिलाधिकारी कुण्डा भरत राम यादव व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि पंचवटी के माध्यम से राजस्व व अन्य प्रकरणों का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से होगा। पंचवटी मेंं लेखपाल व कानूनगो आदि के अलग अलग टिन शेड बनाये गये है जहां पर जनसामान्य अपनी शिकायतों को दे सकता है। पंचवटी स्थापना कार्य हेतु जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कुण्डा की प्रशंसा की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहारा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये और कहा कि पंचवटी के माध्यम से जनसामान्य को सुविधायें प्राप्त होंगी। इस दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी ने पंचवटी तहसील विकास भवन कुण्डा में पौधरोपण भी किया गया।
उसके उपरान्त जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से श्रावण मास के पावन पर्व पर बाबा हौदेश्वरनाथधाम में पहुॅचकर पूजा अर्चना की एवं वहां की व्यवस्थाओं को देखा एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।