जिला खेल अधिकारी को बेवजह कर रहे बदनाम

अनूपपुर ।जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत वार्षिक खेल कैलेंडर वर्ष 2024 25 का आयोजन किया जा रहा है इसके बाद भी जो भी अफवाह उड़ रही हैं वह तर्कसंगत नहीं है । सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के मार्गदर्शन में जिला खेल अधिकारी के नेतृत्व में बच्चे लगातार प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं और उपलब्धि प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना स्थान भी बना रहे हैं । मिली जानकारी के अनुसार जिला क्रीड़ा प्रभारी के ऊपर यह आक्षेप है कि उनका बेटा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बम्हनी में अतिथि व्यायाम शिक्षक के रूप में कैसे कार्य कर रहा है। सोचने वाली बात यह है कि क्या क्रीड़ा प्रभारी ने अपने पद का दुरुपयोग किया है जबकि उनका बालक पात्रता परीक्षा वर्ग 2 को पास कर स्कोर रिपोर्ट के साथ जॉइनिंग हुआ है नियमत: उसका चयन हुआ है अगर कोई जिला क्रीड़ा प्रभारी है उसका पुत्र व्यायाम शिक्षक नहीं हो सकता। पात्र है और योग्य है तो उसका चयन व्यायाम शिक्षक में हो सकता है। बेवजह एक योग्य जिला क्रीड़ा अधिकारी को बदनाम किया जा रहा है । जबकि जब से वे इस पद पर पदस्थ हुए हैं पूरे जिले में खेलकूद की गतिविधियां बढ़ रही है और बच्चों एवं बच्चों का रुझान खेल की तरफ भी जा रहा है।

Leave a Reply