डीएम ने की चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा

चक आपत्तियों का गुणवत्तापरक निस्तारण करें – डीएम

आई एम खान/दैनिक समाज जागरण ब्यूरो

बदायूँ। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में मंगलवार को चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए समय सीमा अंतर्गत विभागीय कार्यों का निष्पादन करने के निर्देश चकबंदी अधिकारियों को दिए। उन्होंने ग्राम वासियों से बेहतर समन्वय बनाने तथा नियमित रूप से ग्रामों का भ्रमण करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने प्राप्त चक आपत्तियों का गुणवत्तापरक निस्तारण करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को विभिन्न चकबन्दी न्यायालयों में विचाराधीन वादों में से पुराने वादों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने व 10 वर्ष से अधिक समय से चकबन्दी प्रक्रिया में लम्बित ग्रामों की ग्रामवार विस्तृत समीक्षा करते हुए चकबन्दी निदेशालय द्वारा जारी प्रारूप-1 से 9 पर ग्रामवार समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने सेवा निवृत्त/मृतक अधिकारियों, कर्मचारियों के अवशेष देयको के भुगतान व अवशेष आडिट आपत्तियों व सेवा सम्बन्धित प्रकरणों की समीक्षा की गयी। जनता से समन्वय स्थापित कर लक्षित ग्रामों का गुणवत्तापूर्ण कार्य निर्धारित मानक के अनुसार एवं समयान्तर्गत पूर्ण करने तथा विभिन्न चकबन्दी न्यायालयों में विचाराधीन वादों में से पुराने वादों को प्राथमिकता पर निस्तारित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने जनविरोध के कारण बाधित ग्रामों में बैठक आहूत कर कृषकों के सहयोग से कार्य आगे बढाये जाने तथा विभिन्न पटलों से प्राप्त आई.जी.आर.एस. संदर्भों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, चकबन्दी अधिकारी व सहायक चकबन्दी अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply