डीएम ने रामनवमी के तैयारी पर विधि व्यवस्था की तैयारी का जायजा लिया

राहुल, दैनिक समाज जहरण किशनगंज

जिलाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा रामनवमी 2024 के अवसर पर विधि व्यवस्था संबंधी महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया। इस क्रम में जिलाधिकारी तुषार सिंगला एवम् पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से अनुमंडल पदाधिकारी एवम् अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, नगर कार्यपालक अधिकारी, थानाध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारी के साथ विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक कर आवश्यक निदेश दिया गया। बताया गया कि लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के निमित जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है जिसका अनुपालन हेतु जिला प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है जिले के विभिन्न धार्मिक स्थल, चिन्हित क्षेत्रों पर सतर्कता एवं निगरानी रखी जा रही है। इस निम्मित विभिन्न समुदायों के प्रबुद्ध एवं गणमान्य व्यक्ति के साथ आज शांति समिति की बैठक भी आयोजित हुई। जिले में ऐसे 215 स्थलों को चिन्हित कर दंडाधिकारी एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल एवं पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिले के वरीय प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी विभिन्न मार्गों में नियमित गस्ती कर रहे है। विभिन्न स्थलो पर CCTV का अधिष्ठापन कराया गया है। सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की विशेष नजर है सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों पर कठोर कारवाई करने का निर्देश दिया जा चुका हैं। जिला नियंत्रण कक्ष अहरर्निश संचालित है जिसका नंबर 06456-225152 है। जिलाधिकारी श्री तुषार सिंगला ने जिलावासियों से अपील किया है कि रामनवमी का पर्व सामाजिक समरसता एवं आदर्श आचार संहिता के अन्तर्गत ही मनाया जाए।