डीएम, एसएसपी व प्रेक्षक ने स्ट्रांग रूम मण्डी समिति का किया निरीक्षण

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन व सामान्य प्रेक्षक गंगाधरन डी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने अपनी प्रशासनिक टीम के साथ शुक्रवार को मंडी समिति शिकोहाबाद में बनाए गए स्ट्रांग रूम की अंतिम रूप से चल रही सभी आवश्यक तैयारियां का जायजा लिया। उन्होंने सम्पूर्ण मंडी समिति क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करने के लिए पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा लगाने और उसके लिए कंट्रोल रूम के अतिरिक्त अलग-अलग क्षेत्र का अलग-अलग डिस्प्ले करने के लिए 10 बड़ी-बड़ी टीवी लगवाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने देर रात तक ईवीएम मशीनों को जमा होने को लेकर पर्याप्त लाइट व जनरेटर लगवाने के निर्देश दिए सभी के लिए पेयजल एवं 8 मोबाइल शौचालय लगवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पूरी मंडी समिति का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारीओं को जाना। उन्होंने मंडी समिति परिक्षेत्र का भ्रमण कर स्थिति को जाना। मंडी समिति के सामने हाईवे ओवरब्रिज पर जाकर वाहनों का आवागमन व सुरक्षा व्यवस्था एवं ईवीएम जमा करते समय जाम की स्थिति पैदा न हो और सरलता से ईवीएम मशीन जमा हो इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा और मौके पर उपस्थित अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह को निर्देश दिए कि वह स्वंय अपने निर्देशोें में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को पूरा कराऐं।
मण्डी समिति के भ्रमण के उपरांत जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट सभागार में लोकसभा चुनाव की निगरानी के लिए गठित की गयी 90 फ्लांइग स्काॅड व स्थैतिक टीम के सदस्यों के साथ बैठक कर उन्हे निर्देश दिए कि मतदान दिवस में बचे शेष दिन बहुत महत्वपूर्ण है, इसमेें संवेदनशील होेकर कडी निगरानी करें। उन्होेने कहा कि चुनावी सभाओं में परमीशन प्राप्त वाहनों के अतिरिक्त वाहनों को चैक करें कि उनका प्रयोग प्रत्याशी के प्रचार में नही हो रहा है इसकी फोटोग्राफी भी करें और स्पष्ट होेने पर वाहनों को जब्त किया जाए। उन्होने सभी टीमों को यह भी निर्देश दिए कि शराब की दुकानों पर भी ध्यान दें अपने सूत्रों को तैयार करें। दुकानों पर कहीं पैसों के स्थान पर पर्ची से शराब वितरण तो नही हो रही है। उन्होने वरिष्ठ कोषाधिकारी व डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय पुष्पेन्द्र कुमार को निर्देश दिए कि वह रोज के रोज टीमों से फीडबैक प्राप्त करें।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने बताया कि संवेदनशील बूथों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट को तैनात कर उन्हे निर्दंेश दिए गए है कि किसी भी स्थिति में फर्जी मतदान न होने पाए उसको रोकने के लिए भी अलग से भी अधिकारी तैनात किए जा रहे है। ऐसे लोग जो फर्जी आइडी व दस्तावेज तैयार कर फर्जी मतदान करने की कोशिश करते है तो उन्हे चिन्हित कर पुलिस के हवाले किया जाए।