डॉक्टर्स के बिना जीवन की कल्पना नामुमकिन :- नाज़िश नसीर ख़ान

*
पंकज राघव ब्यूरो संभल
दैनिक समाज जागरण संभल। ह्यूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान मे डॉक्टर्स डे के अवसर पर मरीजों के इलाज में अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्टर्स को हर साल की तरह इस साल भी सम्मानित किया गया।
इंसान की जिंदगी में डॉक्टर की अहमियत को बताते हुए ट्रस्ट के संस्थापक *नाजिश नसीर खान* ने कहाकि इंसान की जिंदगी डाक्टर के बिना अधूरी होती है,
हर किसी के जीवन में एक डॉक्टर अहम भूमिका निभाता है.डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है. दुनियाभर में विज्ञान के बल पर इंसानी जिंदगियों को बचाने वाले डॉक्टर्स सम्मान की नजर से देखे जाते हैं.डाक्टर को जीवनदानी भी कहा जाता है डॉक्टर्स के बिना जीवन की कल्पना भी असंभव है दुनिया में किसान और जवान की तरह ही डॉक्टर्स भी बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, भारत में तो डॉक्टर्स को पूजा जाता है धरती का भगवान कहा जाता है लेकिन हिंदुस्तान में सामाजिक रूप से डॉक्टर्स को और भी ऊंचा दर्जा दिया गया है. इसे पेशे के रुप में न देखकर समर्पण और ईमानदारी से जुड़ा कार्य कह सकते हैं. जहाँ एक तरफ लोगों के लिए डॉक्टर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, और दूसरी तरफ डॉक्टर्स भी अपने मरीजों के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करते हैं. ऐसे में उनका सम्मान हमारे लिए गर्व की बात होनी चाहिए।
अंत मे ट्रस्ट संस्थापक नाजिश नसीर खान ने *डॉक्टर उस्मान,डॉक्टर काफिल खांन,सना खांन* आदि को ट्राफी व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रिज़वान ख़ान,ज़ैन पठान,मोहम्मद ज़ुबैर, नाज़िर ख़ान आदि मौजूद रहे