बिलासपुर की धरोहर पीपल पेड़ को बचाने लायंस क्लब केपिटल बिलासपुर से डॉ डहरिया ने दिया समर्थन

समाज जागरण ब्यूरो विवेक देशमुख

बिलासपुर। बिलासपुर के पुराने पुल अरपा नदी से लगा हुआ बहुत ही पुराना पीपल पेड़ को प्रशासन ने काटने के निर्देश दिये जिसके बाद से ही बिलासपुर के पर्यावरण प्रेमियों द्वारा उसे बचाने की मुहिम शुरू हो गई। इस मुहिम को टीम मानवता एंव अक्षयनिष्ठा वेलफेयर सोसायटी ने शुरू किया जिसमें प्रतिदिन शहर के सैकड़ों लोग वहां पहुँच कर हस्ताक्षर अभियान में भाग ले रहे है। इसी मुहिम को समर्थन देने लॉयन्स क्लब केपिटल बिलासपुर से माइक्रो चेयरमेन डॉ के. के. श्रीवास्तव एंव बोर्ड ऑफ डायरेक्टर डॉ यशवंत डहरिया ने हस्ताक्षर कर इस अभियान को समर्थन दिया।डॉ यशवंत डहरिया ने बताया कि यह पेड़ शहर की पुरानी धरोहरो में से एक है।वर्षो पुराना इस पेड़ को बचाने के लिये व्यापक प्रसार प्रचार भी किया जायेगा और आने वाले दिन में मानव श्रृंखला बनाकर भी लोगो को इस अभियान में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।