भीषण गर्मी में नगर परिषद जयसिंहनगर में पेय जल की व्यवस्था चरमराई

विजय तिवारी
शहडोल
एक तरफ भीषण गर्मी का दौर वही दूसरी ओर पेय जल के लिए झुझते लोग नगर परिषद जयसिंहनगर में जिम्मेदारों की द्वेष भावना का दंश झेल रहे है वार्ड के लोग हठधर्मिता की वजह से नगर परिषद जयसिंहनगर के वार्डो में नहीं हो पा रही पेय जल की आपूर्ति से लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करने पर मजबूर कर दिया है l

नगर में पेय जल आपूर्ति की भारी किल्ल्त महीनो से बंद पड़ी सप्लाई

नगर परिषद जयसिंहनगर के वार्डो में पेय जल आपूर्ति की गंभीर स्थिति निर्मित हो रही है जहां एक तरफ पेय जल आपूर्ति के लिए जिम्मेदार विभाग श्रमिकों की कमी का रोना रोकर मौजूदा हालत के सामने हाथ पर हाथ धरकर बैठा है वही इसका खामियाजा पड़ रही भीषण गर्मी में नगर के कई वार्डो में निवासरत लोगो को पेय जल की आपूर्ति के ना होने से उठाना पड़ रहा है l प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद के कई वार्डो में पिछले कुछ महीने से पानी की सप्लाई पूरी तरह से बंद है वही वार्ड क्र 13 में पिछले कई दिनों से पानी की पाइप लाइन के फुट जाने से वार्ड वाशियो के सामने कई दिनों से पेय जल संकट की स्थिति निर्मित हो गई है l

पार्षद की शिकायत के बाद भी नहीं मिल रहा समाधान

भीषण गर्मी में वार्डो में बने पेय जल संकट पर वार्ड के पार्षदों की शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं मिल रहा वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद सुरेंद्र राव ने बताया की मेरे वार्ड में ही पानी की टंकी स्थापित है जहां से कुछ वार्डो में पानी की आपूर्ति का कार्य होता है पिछले कई दिनों से मेरे वार्ड में पानी आपूर्ति कई पाइप लाइन टूट गई है जिससे एक तरफ जहां वार्ड में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है वही पाइप लाइन फूट जाने की वजह से लगातार पानी फूटे हुए स्थान से बहने से कीचड़ आदि की समस्या भी लगातार बनी हुई है मैंने कई बार परिषद में समस्या के लिए समाधान चाहा पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई l

श्रमिकों की कमी से जूझ रहा जल प्रदाय अमला

सूत्रों की माने तो वर्तमान में नगर परिषद जयसिंहनगर के जल प्रदाय विभाग में श्रमिकों की कमी है जिसकी वजह से पेय जल आपूर्ति की व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गई है l गौरतलब है की कई दिनों से समाचार पत्रों में नगर परिषद जयसिंहनगर से निकाले गए दो श्रमिकों का मामला चर्चा में है जहां उच्च न्यायालय के निर्णय के बाद भी कथित तौर पर व्यक्तिगत द्वेष भावना से निकाले गए जल प्रदाय श्रमिकों की नियुक्ति नहीं की गई है l नगर परिषद जयसिंहनगर में श्रमिकों की कमी का खामियाजा वार्ड के वाशियो को उठाना पड़ रहा है l