दुल्हिन बाजार में किया गया मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन

दुल्हिन बाजार/ स्थानीय बाजार स्थित सोरमपुर रोड स्थित हाईटेक रेजिडेंशियल स्कूल में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर किसलय शर्मा, विद्यालय के चेयरमैन राणा प्रताप, प्रबंधक सुरेश कुमार मौर्य ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर मोटिवेशनल स्पीकर व लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर गणितज्ञ किसलय शर्मा को संस्था के निदेशक राणा प्रताप के द्वारा मोमेंटो व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, वेलकम डांस व सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। इसके बाद मोटिवेशनल स्पीकर सह लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर किसलय शर्मा ने छात्रों को घटनाक्रम, फार्मूला, समय के अनुरूप अपने आप को परिवर्तित करने सहित ध्यान केंद्रित करने को लेकर टिप्स दिए। साथ ही विषम मेमोरी को शार्प करने, परिस्थितियों से निपटने व किसी भी विषय के प्रति रुचि बनाए रखने को लेकर विभिन्न टिप्स दिए। इसके बाद विद्यालय के शिक्षक व छात्राओं ने संयुक्त रूप से बिहार गीत को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के चेयरमैन राणा प्रताप ने कहा कि सेमिनार के आयोजन से छात्रों में शिक्षा के प्रति तेजी से रुझान बढ़ता है। साथ ही अपने लक्ष्य के प्रति छात्र केंद्रित होकर पढ़ाई करने में सफल होते हैं। कोऑर्डिनेटर अंकित प्रताप सिंह ने कहा कि सेमिनार के आयोजन से छात्रों में नव चेतना जागृत होती है जिससे वह अपने रूचि के अनुसार शिक्षण कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू करने में सफल होते हैं।