समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी नव दिन तक होने वाली नवरात्रि के अंतिम दिन ग्रामीण क्षेत्र के घरों में कलश स्थापित करने वाले महिलाओं ने कुंवारी कन्याओं का पूजन किया बताते चलें क्षेत्र के जगापट्टी गांव की स्नेहा उपाध्याय ने बताया हर वर्ष नवरात्रि में 9 दिनों तक व्रत रखें मैं और मेरा पूरा परिवार घर में ही कलश की स्थापना और पूजन अर्चन करते हैं। इस पूजन से परिवार सुखी संपन्न और निरोगी बना रहता है स्वजनों में खुशहाली बढ़ती है।
नवरात्र के आखिरी दिन अपने घर के आस-पास के कुंवारी नन्ही कन्याओं को पूजन पैर धोकर उन्हें हलवा, पूड़ी, चने का प्रसाद व फल का भोग लगाया जा रहा है। साथ ही उपहार भेंट किए जा रहे हैं।