*तालाबों में पानी कम होने से प्रतिमा विसर्जन में क्लबों को हुई परेशानियां।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्र के बाद दशहरा के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन तालाबों में पानी कम होने के कारण काफी परेशानियों के साथ दूसरे स्थानों पर किया गया।
श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां की प्रतिमा को विदाई दी।मूर्ति विसर्जन शनिवार व रविवार को किया गया। श्री नव दुर्गा पूजा समिति बरेमा रामेश्वर,खेवली , कपरफोरवा,गोसाईपुर सहित अन्य स्थानों की प्रतिमा दोपहर से ही विसर्जन के लिए निकलने का सिलसिला शुरू हो गया था। हरहुआ चौकी अंतर्गत 12 मूर्तियों का देर रात तक विसर्जन हुआ। विसर्जन के दौरान जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, वहीं प्रतिमा के साथ पुलिस टीम तैनात रही।
कमेटी सदस्यों ने श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित करते हुए भीड़ को नियंत्रित करने में सहयोग किया।