जिला चिकित्सालय बेतूल द्वारा सतलोक आश्रम उड़दन बैतूल को विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तक्रांति सम्मान समारोह में प्रथम स्थान प्राप्त किया


कमल सिंह लोधा
दैनिक समाज जागरण

बैतूल – रक्तदान एक महादान है हर साल दुनिया भर में 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस यानी वर्ल्ड ब्लड डोनर डे बनाया जाता है | इसी क्रम में विश्व रक्तदाता दिवस के शुभ अवसर पर रक्त क्रांति पैदल मार्च एवं सम्मान समारोह का आयोजन जिला चिकित्सालय बैतूल में किया गया | इस कार्यक्रम में सतलोक आश्रम बेतूल उड़दन को विश्व रक्तदाता दिवस (14 जून 2023) को रक्त क्रांति सम्मान समारोह में रक्तदान करने वाली संस्था में प्रथम पुरस्कार दिया गया है | आपको बता दें इस सम्मान समारोह में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी व राजनेताओ एवं जन नागरिकों ने जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी की सराहना की व जय-जयकार की यह भी कहा जो रक्तदान अन्य समाजसेवी संस्थाओं द्वारा हमारे यहां सालो में ही नही होता उससे कई गुना ज्यादा रक्तदान संत रामपाल जी महाराज जी अपने एक आदेश से एक ही दिन में करवा देते है महाराज जी साधना के साथ-साथ जनकल्याण का भी कार्य करते हैं |

*रक्तक्रांति सम्मान-2023 में संत रामपाल जी महाराज जी को मिला प्रथम पुरस्कार*
रक्तकोष जिला चिकित्सालय बैतूल (मध्यप्रदेश) की और से रक्तक्रांति सम्मान 14 जून 2023 विश्व रक्तदाता दिवस सम्मान समारोह में संस्था जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी को प्रथम पुरस्कार दिया गया साथ ही बताया गया है कि आपके द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान कर समाज की अमूल्य सेवा की है, जो सराहनीय है। परोपकारिता, मानव सेवा एवं रक्त सहयोग से परिपूर्ण व्यक्तित्व हेतु आपको रक्तक्रांति सम्मान-2023 से अलंकृत किया जाता है। हमें पूर्ण विश्वास है कि आप भविष्य में स्वैच्छिक रक्तदान करते हुए मानव समाज को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। इस मौके पर डॉ. विनय दुबे जिला रक्तकोष अधिकारी, डॉ. अशोक बारंगा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ. सुरेश बौद्ध मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बैतूल ( मध्यप्रदेश) मौजूद रहे |

*सतलोक आश्रम उड़दन बेतूल में रक्तदान शिविर में 312 यूनिट का रक्तदान हुआ*
626वे कबीर प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में सतलोक आश्रम उड़तन बेतूल में 03 जून 2023 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया | रक्तदान शिविर में लगभग 312 यूनिट रक्तदान किया गया | आपको बता दें भारत समेत पूरी दुनिया में 626वां कबीर प्रकट दिवस मनाया गया था | 10 आश्रमों में मनाए गए इस समागम में लाखों की भीड़ उमड़ी थी | इस कार्यक्रम में 384 दहेज मुक्त विवाह, तो 1687 युनिट रक्तदान हुआ था |