समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । असत्य पर सत्य के जीत का प्रतीक दशहरा का पर्व शनिवार को ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। जगह जगह बुराई के प्रतीक रावण के पुतले को दहन कर जीवन मे धर्म के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया ।
क्षेत्र के थाना गांव स्थित स्वामी हरहरानंद आश्रम पर दशहरा के अवसर पर मेला लगा और लोग स्वामी हरहरानंद समाधि स्थल पर मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। वही गरखड़ा और सिंधोरा में रामलीला के समापन राम रावण युद्ध और राजगद्दी के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान मेले का भी आयोजन हुआ। मेले में भीड़ को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहे। वही पिंडरा बाजार में देर शाम रावण के प्रतीकात्मक पुतले को भ्रमण कराने के बाद दहन किया गया। इस दौरान लोगों ने धर्म के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।