चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार

बिभूति भूषण भद्र दैनिक समाज जागरण संवाददाता

सात चरणों में हुए मतदान के बाद अब लोकसभा चुनाव परिणामो की घड़ी नजदीक आ गई है। निर्वाचन आयोग के तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार आज 4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना होने जा रही है। झाड़ग्राम रानी इंदिरा देवी गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मतगणना केंद्र को बैरिकेटिंग कर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही सीसीटीभी से भी निगरानी रखी जाएगी।मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। सर्वप्रथम पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की जाएगी। मतगणना के रुझान और चुनाव नतीजे चुनाव आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे।अलग-अलग एजेंसियों की ओर से एग्जिट पोल जारी किए गए हैं। जिनमें बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली एनडीए को बढ़त मिल रही है। विपक्षी दल भी ज्यादा सीट हासिल करने का दावा किये जा रहे हैं। जनता ने वोट डालकर प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला तो पहले ही कर दिया लेकिन,आज नतीजे आने के बाद पता चलेगा आखिर जनता ने किसका दिया साथ।