खुलूस और मोहब्बत के साथ अदा की ईदुल फितर की नमाज़

मोहब्बत और भाईचारे के साथ देश की खुशहाली और तरक्की की मांगी दुवा
समाज जागरण
विजय तिवारी उमरिया
मुख्यालय स्थित ईदगाह में गुरुवार की सुबह हजारों की तादात में मुस्लिम भाइयों ने ईदुल फितर की नमाज़ अदा की है।इस मौके पर जामा मस्जिद के इमाम मौलाना शाकिर हलीमी की इमामत में मुस्लिम भाइयों ने नमाज़ अदा की है।मुख्यालय के अलावा चंदिया,नोरोजाबाद,बिरसिंहपुर पाली,मानपुर,मेढ़की,अमरपुर सहित कई जगह खुलूस और मोहब्बत के साथ नमाज़ अदा की है।ईद की नमाज़ के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे के गले लगकर ईद की बधाइयां दी है।इस मौके पर बच्चों में खासा उत्साह दिखा।उल्लेखनीय है कि उर्दू महीने के रमजान माह में मुस्लिम भाई पूरे 30 दिन रोजा रखते हुए ज्यादा वक्त इबादत करते है,मुस्लिम धर्मावलंबियों की माने तो उसके बाद अल्लाह तोहफे के रूप में ईद देता है।धार्मिक सद्भाव के प्रतीक ईदुल फितर में सुरक्षा के दृष्टिगत शहर में पुलिस के माकूल व्यवस्थाएं देखी गई।ईदुल फितर की नमाज़ के बाद ईदगाह प्रांगण के बाहर जिला प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन ने मुस्लिम भाइयों को बधाइयां दी है। इस अवसर पर राजनीतिक दलों ने भी एक दूसरे के गले लगकर ईद की खुशियां बांटी। इस मौके पर नपा उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, पार्षद अशोक गोटिया, कांग्रेस नेत्री सावित्री सिंह, सतवंत सिंह, ताजेन्द्र सिंह, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, तहसीलदार, एसडीओपी नागेन्द्र सिंह, थाना प्रभारी राजेश चन्द्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों ने ईदगाह में मुस्लिम भाइयों को गले लगाकर ईद पर्व की मुबारकबाद दी।