नबीनगर मे शान ए शौकत से मनाया गया ईद ए मिलाद उन नबी का पर्व

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 16 सितम्बर 2024 इस्लाम धर्म मे ईद ए मिलाद उन नबी का दिन बहुत ही खास माना गया है ।इस दिन को मुस्लिम समुदाय द्वारा पैगम्बर मुहम्मद साहब के जन्म दिवस के प्रतीक के रूप मे मनाया जाता है।पैगम्बर मुहम्मद को अल्लाह का आखिरी दूत माना गया है।यह पर्व इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने रबी-अल-अव्वल की 12वीं तारीख को मनाया जाता है। इस दिन मुस्लिम समुदाय मस्जिदों में जाकर पैगंबर मोहम्मद के संदेशों और मानवता के प्रति उनके योगदान को याद करते हैं।इस दिन को खास बनाने के लिए लिए नबीनगर के जमा मस्जिद मे मंगल बाजार,शनिचर बाजार,मंसूरी मोहल्ला, भवानोखाप,और जनकपुर पोखरा के मुस्लिम समुदाय इकट्ठे होकर मिलाद किया। मौके पर जमा मस्जिद के इमाम मौलाना नैमूल कादरी द्वारा तकरीर किया गया।वहीं मुस्लिम समुदाय के उपस्थित सदस्यों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दिया। इस अवसर पर नगर पंचायत के शेराजपुर मुहल्ले से मुस्लिम समुदाय द्वारा बैंड बाजे के साथ जुलूस भी निकाला गया जिसमे बड़ी संख्या में बच्चे सहित लोगो ने हाथों मे झंडे लिए हस्बी रब्बी सल्लल्लाह माफी कल्बी गैरुल्ला….नूर मोहम्मद सल्लल्ला ला इलाहा इल्लाल्लाह मोहम्मद रसुल्लल्लाह …के नारे लगा रहे थे। सुरक्षा के मद्देनजर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय, एस आई संजय कुमार एवम बड़ी संख्या मे पुलिस बल के जवान जुलूस के साथ साथ चल रहे थे।वहीं नगर पंचायत क्षेत्र के परसिया,खरौंदा सहित रघुनाथगंज,टंडवा, माली बड़ेम आदि जगहों से ईद ए मिलाद उन नबी का पर्व मनाए जाने की खबर है।

Leave a Reply