राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित लखीमपुर जिले के दो ब्लॉकों के आठ उपकेंद्र को जोड़ा गया है।


दैनिक समाज जागरण संवाददाता हर्ष सक्सेना
लखीमपुर खीरी। थारू जनजाति इलाकों में राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित लखीमपुर जिले के दो ब्लॉकों के आठ उपकेंद्र को जोड़ा गया है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मध्य प्रदेश के शहडोल जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। जिसका सजीव प्रसारण एचडब्ल्यूसी चंदन चौकी पर किया गया और यहां पर इस कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने किया। इस दौरान उनके साथ सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता भी मौजूद रहे। साथ ही उनके द्वारा सीएचसी चंदन चौकी का भी शुभारंभ किया गया।

सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि थारू जनजाति और भारत-नेपाल सीमा पर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर सीएचसी चंदन चौकी की नींव रखी गई है। जिसका शुभारंभ शनिवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के कर कमलों द्वारा किया गया है। वहीं इस दौरान राष्ट्रीय सिकिल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्यप्रदेश के शहडोल जनपद में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान इस उन्मूलन कार्यक्रम को शुरू किया गया है। जिसका सजीव प्रसारण हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर चंदन चौकी प्रांगण में देखा गया और खीरी जनपद में भी इसकी शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सात चयनित जिलों में से लखीमपुर खीरी जिला भी एक है और यहां के ब्लॉक पलिया के छह उपकेंद्र और ब्लाक निघासन के दो उपकेंद्र राष्ट्रीय सिकिल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए चयनित किए गए हैं, क्योंकि यह बीमारी थारू जनजाति के लोगों में ही पाई जाती है और यह सभी थारू जनजाति बाहुल्य क्षेत्र हैं। उन्होंने बताया कि 40 वर्ष से कम आयु के लोगों का सिकिल सेल स्टेटस क्या है इसके लिए उनकी जांच की जाएगी, कि उनमें यह बीमारी है या नहीं और उनका सिकल सेल आईडी कार्ड बनाया जाएगा। जिससे वह भविष्य में अपने शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों में इस्तेमाल कर सकेंगे। कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ अश्वनी कुमार, एसीएमओ डॉ बीसी पंत सहित सीएचसी पलिया अधीक्षक डॉ. भरत सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चंदन चौकी डॉ फैजान, डॉ. अजीत सिंह, एसडीएम पलिया कार्तिकी सिंह, सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार, संजय सिंह, वीरेंद्र शुक्ला सहित स्टेनो कार्तिकेय मिश्रा व डीपीएम अनिल यादव सहित स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • बकरी चोरी से ग्रामीण है परेशान चोलापुर पुलिस चोरों को पकड़ने में है नाकाम*
    *कमिश्नर साहब एक नजर इधर भी* *आखिर चोलापुर पुलिस कब होगी अलट* *आखिर चोलापुर पुलिस कब करेगी बकरी चोरों का पर्दाफाश* *लगातार हो रही क्षेत्र में चोरियों से चोलापुर क्षेत्र में बना भय का माहौल* *समाज जागरण अतुल सोनी* चोलापुर थाना क्षेत्र के  गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा नेहिया में आज रात्रि में चोरों…
  • पालीगंज के पियरपुरा थाने में दुर्गा पूजा को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
    समाज जागरण संवाददाता:- वेद प्रकाश पालीगंज/ अनुमंडल अंतर्गत पियरपुरा थाने में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया।  जानकारी के अनुसार आगामी 12 अक्टूबर को दुर्गा पूजा मनाई जाएगी। वही पूजा को लेकर सप्तमी तिथि 9 अक्टूबर से ही दुर्गा की प्रतिमा का पट खुलते ही मेले की शुरुआत हो…
  • तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
    दैनिक समाज जागरण संवाददाता जमालपुर (मीरजापुर) स्थानीय श्रीमती देवकली इंटर कालेज में आयोजित तीन दिवसीय स्काउट गाइड्स प्रशिक्षण के आखिरी दिन शनिवार को गाइड्स एवं स्काउट ने टेंट,गैजेट,गेट,रंगोली एवं मंकी ब्रिज का निर्माण किया।पोस्टर और क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के दौरान 16 गाइड्स एवं पांच टोली स्काउट ने भाग लिया। शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों…
  • हरहुआ सब्जी मंडी में चला बृहद सफाई अभियान।
    *गाँव बनेगा स्वच्छ और सुंदर,यह अभियान भाव हो सबके अंदर।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। स्वच्छता ही सेवा की भावना के साथ स्वच्छता के जन आंदोलन उत्सव के दृष्टिगत “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर सफाई कर्मियों ने जनप्रतिनिधि की सहभागिता संग आज शनिवार को हरहुआ सब्जी मंडी व सड़क किनारे बृहद सफाई अभियान संग साफ -सफाई…
  • हाजी मोहम्मद साजिद की पीडीए चौपाल मे जुट रही भारी जनता
    दैनिक समाज जागरण जिला प्रभारी शमीम अहमद सिद्दीकी जनपद बिजनौर समाजवादी अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सम्भावित विधायक प्रत्याशी हाजी मुहम्मद साजिद लगातार क्षेत्र मे पीडीए पंचायत के माध्यम से जनता से संवाद कर रहे हैं।उनकी पंचायतो मे पिछड़ा,दलित,अल्पसंख्यक,महिलाएँ भारी संख्या मे एकजुट हो रहे हैं।और आने वाले विधानसभा के चुनाव मे समाजवादी पार्टी…