*क्रूरता :* एक कंटेनर से 62 मवेशियों को किया गया जब्त



🔴 सीमावर्ती क्षेत्रों में चल रहे अवैध मांस फ़ैक्टरियों आपूर्त की जाती है इन मवेशियों को – सूत्र

🔴 गलगलिया थाना क्षेत्र पार करते ही खोरीबारी थाना पुलिस 62 मवेशियों जब्त कर दो को लिया हिरासत में

खोरीबारी(दार्जीलिंग) । रात के अंधेरे में इन दिनो एनएच के सहारे मवेशी तस्करी का सिलसिला जारी है । जिसका खुलासा खोरीबारी थाना पुलिस ने गलगलिया सीमा से सटे चक्करमारी पुलिस पोस्ट पर कंटेनर में लदे तस्करी के 62 मवेशी लदे जब्ती से किया है । इस दौरान दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है । हिरासत में लिए गए अभियुक्तों के नाम 40 वर्षीयब मो अकरम एवं 60 वर्षीय मो इकबाल बताया गया है ।

मिली जानकारी के अनुसार, गुरूवार की देर रात्रि खोरीबारी पुलिस ने चक्करमारी नाका के समीप गुप्त सूचना के आधार पर एक कंटेनर में लदे 62 मवेशियो संग दो तस्करो को दबोचा है। कार्रवाई एएसआई विपुल चन्द्र राय के नेतृत्व में खोरीबारी थानाध्यक्ष के आदेश पर की गई है । जब विपुल चन्द्र राय गुरूवार की देर रात्रि चक्करमारी नाका पर वाहनो की जांच मे लगे हुए थे।तभी यूपी नंबर  11सीटी 2953 वाली कंटेनर को जांच क्रम मे उसके अंदर विभिन्न रंग व साइज के 62 भैंस लदे मिले। मवेशी सबंधित कागजात मांग करने पर कंटेनर पर सवार मो अकरम  व मो इकबाल कोई वैध कागजात दिखाने में असमर्थ रहे । उसके बाद पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ की । पूछताछ में दोनो आरोपियो ने बताया कि वे मवेशियों की यूपी से लेकर बंगाल जा रहे थे । ठाकुरगंज,कुर्लीकोट व गलगलिया थाने की सीमा पार करके खोरीबारी पुलिस थाने के चक्करमारी नाका पहुंचे थे । खोरीबारी पुलिस दोनो आरोपियो पर पशू क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है ।