मायापुर के बोरवापानी में झुंड से बिचलित हाथि ने मचाया उत्पाद,ग्रामीण दहशत में

रिपोर्ट अनिल कुमार बोकारो

जंगली हाथीयों ने bermo अनुमंडल अन्तर्गत पेटरवार प्रखंड के मायापुर पंचायत में तीसरी बार पहुंच कर उत्पाद मचा रहा है। इससे ग्रामीण दहशत में है। मायापुर पंचायत के बोरवापानी में सोमवार को अहले सुबह एक बिचलित हाथी ने शिवन मांझी के घर का एलबेस्ट्रर एवं दरवाजा के कुंडी तोड़कर अंदर रखे लगभग ढेड़ किवंटल चावल ,पचास किलो लाहर साथ ही आंगन में रखे धान को खाकर चाट गये।वही अर्जुन मांझी के आलु लगे खेत को रौंदकर नष्ट कर दिये।साथ ही करमचन्द मांझी खेत मे लगे फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिए।किसी प्रकार का हताहत नही हुई। हाथी के दहशत की वजह से शाम होते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर जा रहा है। शिवन माझी ने जानकारी देते बताया सुबह 5 बजे मेरे घर को एलबेस्ट्रर एवं दरवाजा के कुंडी तोड़कर घर के अंदर रखे लगभग डेढ़ किवंटल चावल पचास किलो लाहर एवं एक बोरी धान खा गये आगे शिवन माझी ने बोला की हमलोग बहुत मेहनत से खेती बाड़ी कर धान व अन्य फसल को उपजाते है।यदि इस तरह से जंगली हाथी क्षतिग्रस्त करते रहेगा।हमलोग भूखे मरने के स्थिति में आ जायेगें।घटना क्रम में ही वन विभाग को सूचना दिया गया।वन विभाग के टीम ने हाथियो को भगाने का काम किये।शिवन मांझी का कहना है कि वन विभाग के टीम भले ही सूचना मिलते पहुँचकर हाथियो को खेड़ड़ने का काम करते है।पर सुरक्षित स्थान पहुँचाने में असफल हो रहे है। संबंध में मायापुर मुखिया नामकिशोर मांझी ने कहा कि इससे पहले भी हमारे पंचायत में हाथियों द्वारा जो नुकसान पहुंचा है वैसे व्यक्ति को आपदा विभाग से क्षतिपूर्ति दिलाने का प्रयास किया जायेगा।
इस संदर्भ में पेटरवार रेंजर सुरेश कुमार रजक ने कहा कि हाथी है तो कही न कही क्षतिग्रस्त करेगा ही परन्तु हमारी टीम हाथियों पर रात भर नजर लगाये हुए रहते हैं ताकि किसी के घर में कोई होनी अनहोनी न हो जाए। रही बात मुआवजा का तो जिस ग्रामीण को किसी तरह का नष्ट हुआ है उसे आवेदन दे और वेरिफिकेशन करवा कर मेरे पास भेजें ताकि उस व्यक्ति तक मुआवजा मिल सके।

Leave a Reply