प्रखंड सभागार में मुल्यांकन शिविर का हुआ आयोजन

दैनिक समाज जागरण, संवाददाता, बिकाश ठाकुर

ईचागढ़ -सरायकेला-खरसावां जिला के कुकड़ु प्रखंड सभागार में शुक्रवार को भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम इंडस्ट्रियल स्टेट (एलिम्को) भुवनेश्वर और जिला प्रशासन सरायकेला के तत्वाधान में दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने को लेकर मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में कुकड़ू प्रखंड के बीडीओ कीकू महतो और बाल विकास परियोजना के सुपरवाइजर कापू हांसदा और सुपरवाइजर संगीता कुमार के देखरेख में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम इंडस्ट्रियल स्टेट (एलिम्को) के ऑडियोलॉजिस्ट विनीत पांडेय और उनकी टीम ने दिव्यांगो का चिह्नित कर रजिस्ट्रेशन कराया गया । शत प्रतिशत दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन कराने का लक्ष्य रखा गया है। रजिस्ट्रेशन के बाद जिला प्रशासन के निर्धारित समय पर दिव्यांगों को निशुल्क कृत्रिम अंग एवं उपकरण दिया जाएगा। वहीं अधिक से अधिक दिव्यांगों को चिन्हित करने के लिए प्रखंड स्तर पर लोगों को जागरूक करने का भी चर्चा किया गया।इस दौरान एलिम्को के ऑडियोलॉजिस्ट विनीत पांडेय ने बताया कि शिविर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराया गया । कुछ दिनों के बाद चिन्हित दिव्यांगजनो को जिला प्रशासन से तिथि निर्धारित होने के बाद नि: शुल्क कृत्रिम अंग एवं उपकरण जैसे ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, हियरिंग ऐड, विद्यार्थियों को स्मार्ट फ़ोन ,ब्रेल किट, आदि उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाद में भी जिला प्रशासन के साथ समय समय पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। मूल्यांकन शिविर के दौरान कुकड़ू प्रखंड के सेविकाओं ने काफ़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।जहां शिविर में कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के सैकड़ो दिव्यांगों शिविर में आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया। मौक़े पर एलिम्को के ऑडियोलॉजिस्ट विनीत पांडेय, पी एंड ओ अनिल मांझी, कम्प्यूटर ऑपरेटर शोभित द्विवेदी, कम्प्यूटर ऑपरेटर कमीशन महतो आदि उपस्थित थे।