राशन कार्ड से वंचित लोगों की बनेगी फैमिली आईडी, नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क होगा वितरण,

दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रियंका सोनी ने बताया है कि नियोजन विभाग के अन्तर्गत फैमिली आई0डी0-एक परिवार एक पहचान योजना के अन्तर्गत जनपद के परिवार का एक लाइव डेटा बेस तैयार किया जा रहा है, जिसका उपयोग प्रत्येक परिवार को सरकारी योजनाओं के लाभ की त्वरित उपलब्धता सुनिश्चित करने में किया जयेगा। उन्होने बताया है कि जनपद में इसके अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 40 हजार कार्ड बनाया जा चुका है। फैमिली आईडी के कार्डां का निःशुल्क वितरण विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य के द्वारा सेवा, सुरक्षा व सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शहीद उद्यान (कम्पनी गार्डेन) में आयोजित त्रिदिवसीय मेले में शुभारम्भ किया जा चुका है जिसमें 09 लाभार्थियों को लैमिनेटेड फैमिली आईडी कार्ड का वितरण किया गया था। फैमिली आईडी कार्डां का निःशुल्क वितरण अप्रैल माह से नगरीय क्षेत्र में उपजिलाधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र मे खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से कराया जायेगा। उन्होने बताया है कि जो परिवार राशन कार्ड के पात्र नहीं है, उन परिवारों के लिये फैमिली आईडी एक परिवार-एक पहचान शुरू हुई है, फैमिली आईडी के लिये आवेदन कर सकते है। इसके अलावा जिन परिवारों के पास राशन कार्ड है, उनके राशन कार्ड की संख्या ही फैमिली आईडी होगी। फैमिली आईडी के माध्यम से केन्द्र एवं राज्य सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करना आसान हो जायेगा। यह फैमिली आईडी कार्ड 12 अंकों का होगा जिसमें परिवार के सभी सदस्यों का पूरा ब्यूरो दिया जाएगा।

Leave a Reply