आइडियल चिल्ड्रेन्स हाई स्कूल में 10वीं के विद्यार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन

। मिंटू कुमार संवाददाता दैनिक समाज जागरण हजारीबाग सदर
6 फरवरी 2025 दिन बृहस्पतिवार को आइडियल चिल्ड्रेन्स हाई स्कूल अमनारी में दसवीं के बच्चे का विदाई समारोह कर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम किया गया विद्यार्थियों को जीवन के नए गुण सिखाए गए प्रधानाध्यापक राजेश कुमार शर्मा ने बच्चों को जीवन चरित्र एवं जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किए।उप प्रधानाध्यापक राम प्रकाश ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए तन मन से किसी कार्य को करने के प्रेषित किएऔर सफलता को प्राप्त करने का गुण बताएं वर्ग शिक्षक पंकज कुमार शर्मा ने बच्चों को जीवन में आने वाली कठिनाईयों का सामना करने के लिए और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया । विश्वजीत सर के द्वारा भी बच्चे को जीवन में आगे बढ़ाने और पूरी निष्ठा से कार्य करने को कहा गया, साजिद सर ने पत्थर की मूरत का उदाहरण देते हुए सहन करने पर बल दिये। शहनाज मैम,दिशा मैम, मधुबाला मैम सभी शिक्षक -शिक्षिकाए सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के कामना की। सभी 9th एवं 10th के विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।
मंच संचालन आशीष कुमार शर्मा, छात्रा नेहा कुमारी और सलेहा प्रवीण ने किया। उपस्थित शिक्षकों में प्रधानाध्यापक राजेश कुमार शर्मा उप प्रधानाध्यापक राम प्रकाश, पंकज कुमार शर्मा, आशीष कुमार शर्मा, आदित्य सोनी ,मधुबाला कुमारी, दिशा शर्मा ,शहनाज परवीन, रंजीत कुमार पासवान, जतिन कुमार, साजिद हुसैन, सीमा कुमारी, अरीबा आलम, शाहिना परवीन, मुस्कान परवीन,नुरी प्रवीन उपस्थित थे।

Leave a Reply