किसान सलाहकारों की हड़ताल जारी रहेगी

दैनिक समाज जागरण/पटना डेस्क

पटना: जनसेवक के पद पर समायोजन के लिए बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ की सरकार के साथ हुई वार्ता विफल हो गई है. इसके बाद संघ ने हड़ताल को जारी रखने का निर्णय लिया है. न्या सचिवालय में संघ और कृषि विभाग के बीच एक घंटे वार्ता चली।

वार्ता में कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत और संघ के पांच प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई. इस दौरान कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल और निदेशक आलोक रंजन मौजूद रहे. मंत्री ने किसान सलाहकारों को हड़ताल समाप्त करने की अपील की. उन्होंने सलाहकारों को आश्वासन दिया कि आप लोगों के लिए बहुत कुछ सोचे हैं और अच्छा करेंगे.
किसान सलाहकार इसपर नहीं मानें. बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजा राम सिंह ने कहा कि यह वार्ता पूरी तरह विफल रही. जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी. वार्ता में संघ की ओर से रंजन कुमार गौतम, नवीन कुमार, दुर्गा शंकर झा और इम्तेयाज आलम शामिल थे।

इंस्टा पर छात्रा की अश्लील तस्वीर डाली
इंस्टाग्राम पर छात्रा की फर्जी आईडी बनाकर उस पर अश्लील तस्वीर को अपलोड कर दिया. एसके पुरी थानेदार धीरज कुमार के मुताबिक, अज्ञात खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

23 जून को इंस्टाग्राम पर छात्रा के नाम से एक फर्जी आईडी बनायी गयी थी. दरअसल, छात्रा बोरिंग रोड स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है. उसे पिछले दिनों ही पता चला कि इंस्टाग्राम पर उसकी फर्जी आईडी बनाकर उस पर अश्लील तस्वीर अपलोड की गयी है. इसके बाद छात्रा ने थाने में शिकायत की।