सऊदी अरब में हुए तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में जनपद बिजनौर की क्रिकेट टीम ने झारखंड टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

अजमल हसन दैनिक समाज जागरण अफजलगढ। सऊदी अरब की राजधानी रियाद स्थित अल सफारी कंपनी क्रिकेट मेमोरियल तीन दिवसीय टूर्नामेंट के रोचक मुकाबले में रोउधा पेलेस बिजनौर क्रिकेट टीम ने झारखंड प्रदेश की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। इस टूर्नामेंट में कुल 5 टीमों ने भाग लिया। अल सफारी कंपनी रियाद के मैदान में खेले गए क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले को देखने के लिए भारी संख्या में भारतीय क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे झारखंड प्रदेश की टीम ने फाइनल मुकाबले में 12 ओवर में 135 रन आल आउट बनाए। जबकि रोउधा पेलेस बिजनौर की टीम ने 10.3 ओवर में 138 रन बनाकर मात्र 7 विकेट गंवाकर यह टारगेट पूरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता टीम के ऑलराउंडर कैप्टन मौहम्मद एजाज (मानियावाला बिजनौर) ने 15 विकेट लेकर तथा मोहसिन खान ने 162 रन बनाकर मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। विजेता टीम के सभी खिलाड़ी जनपद बिजनौर निवासी मौहम्मद एजाज, अदनान, सादिक, गौहर, मोहसिन खान, बाबा वली, माउसैफ मोहसिन,गुलाम, मुस्तफा, दिलशाद, निजामुद्दीन, अब्दुल्लाह, माजिद, मुनव्वर, मुशाहिद, गुफरान ओबेदुल्ला थे।