समाज जागरण दीपक कुमार प्रखंड सवादाता छत्तरपुर
छत्तरपुर पलामू (झारखण्ड) 14जुलाई2024:बटाने डैम परियोजना से प्रभावित रैयतों के समस्या का निपटारा नहीं होने के कारण उनका छतरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन जारी है। प्रभावित रैयत अपनी 10 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए। उनकी मांगों में मुख्य रूप से मुआवजा का भुगतान नहीं होना, अंचल कार्यालय छतरपुर से एलपीसी निर्गत नहीं होना, विस्थापितों को सरकार के द्वारा आवंटित जमीन का कब्जा एवं कागजात नहीं मिलना इत्यादि मुख्य रूप से शामिल है।
अनिश्चितकालीन धरना मे शामिल इंजीनियर सुरेश कुमार,(अध्यक्ष पद प्रत्याशी छतरपुर) छतरपुर पाटन विधानसभा पूर्व प्रत्याशी विजय राम, लवलेश यादव, सत्य प्रकाश सिंह, सरताज खान के साथ-साथ सैकड़ो लोगों ने समस्याओं के निपटारा के लिए अंचल अधिकारी से मुलाकात की एवं अंचल कार्यालय से संबंधित अनियमितताओं को ठीक करने एवम संबंधित अधिकारियों के ऊपर कार्यवायी करने की मांग की गई। आंदोलन को तेज करने के लिए और समस्याओं के समाधान के लिए विस्थापितों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया।