मौसम की बेरूखी से किसान परेशान

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी।।
शनिवार को सुबह मौसम के बदले रुख से किसानों की चिंता बढ़ गई है। वो आशंका जता रहे हैं कि तेज बारिश होने से उनकी तैयार गेहूं की फसल खराब हो सकती है। आम की फसलों के लिए हल्की बारिश भी नुकसानदायक है। विशेषज्ञों की माने से तो इससे बौर तो गिरेंगे ही, रोग लगने की आशंका भी बढ़ जाएगी।
हल्की बारिश नहीं पहुंचाएगी फसलों को नुकसान
क्षेत्र के बरेमा, रामेश्वर, जग्गा पट्टी, खेवली, हरिहरपुर,भटौली,गोसाईपुर, चौखंडी के किसानों ने बताया कि हल्की बारिश गेहूं की तैयार फसलों को नुकसान नहीं पहुंचाएगी। थोड़ी नमी आने से कटाई में एक सप्ताह की देरी हो सकती है। तेज बारिश के साथ हवा के चलने से खड़ी फसलों के गिरने और दानों के काला होने की आशंका बढ़ जाएगी। अभी तक के मौसम के अनुसार गेहूं की फसल अच्छी है और दाने भी ठीक प्रकार से विकसित हुए हैं।

गेहूं के कटाई और मड़ाई हुआ तेज
दो दिन पूर्व हुई तेज हवा संग हल्की बारिश के बाद अब आगे अपनी गेहूं के फसल को मौसम के मार से बचाने के लिए कटाई और मड़ाई कार्य तेज कर दिया है।किसानों ने बताया हल्की नरम डाट को भी कटाई कर मड़ाई कार्य किया जा रहा हैं।
आम के पेड़ों पर लगे बौर के लिए नुकसानदायक है बारिश
आम उत्पादन करने वाले किसान ने बताया कि यह हल्की बारिश आम के पेड़ों पर लगे बौर को नुकसान पहुंचाएगी। इससे बौर गिरने और रोग लगने की आशंका बढ़ गई है। साथ ही जहां टिकोरे आ गए हैं, वो भी गिर सकते हैं।

Leave a Reply