मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – 18 दिसंबर को मुंबई के मेयर हॉल में एम.के. बॉलीवुड अवार्ड 2024 का आयोजन किया गया था । जिसमें देवघर के निवासी मनोज केसरी की फिल्म” ब्लैक चीता-2 ‘ का प्रमोशन किया गया। इस फिल्म में मनोज केसरी ने एक पत्रकार की भूमिका में नजर आयेगे। फिल्म ” ब्लैक चीता-2 का सेंसर हो चुका हैं। जल्द ही पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।