न्यू आगरा पुलिस को चूड़ियां और बिछिया भेंट करने पहुंची महिलाएं, एफआईआर दर्ज

आगरा। महिलाएं शिक्षिका ऊषा सैगर के खिलाफ समय अवधि में एफआईआर दर्ज न होने पर शिकायत करने पहुंची थीं। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर के ढुलमुल रवैया से क्षुब्ध होकर महिलाएं थाने आई थीं। आपको बता दें कि शिक्षिका उषा सैंगर के उपर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एक विचार गोष्ठी में सनातन संस्कृति और पतिव्रता महिलाओं के सम्मान पर प्रहार करते हुए मंदिरो में जाने के लिए सार्वजनिक रूप से बहिष्कार की घोषणा करते हुए हिंदूओ के आराध्य देवों के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया। सभी औरतें विधवा स्वरूप में भूख हड़ताल पर बैठकर इंस्पेक्टर न्यू आगरा को सिंदूर चूड़ियां बिछिया भेंट करने के इरादे से थाना न्यू आगरा पहुंची और आक्रोश जताया। थाने में प्रदर्शन होते देख थाना न्यू आगरा पुलिस में हड़कंप मच गया। संगठन का दावा है कि आनन फानन में इंस्पेक्टर न्यू आगरा ने शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट