समाज जागरण धनंजय मोदनवाल
पिंडरा।
सिंधोरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर स्थित साधन सहकारी समिति के कार्यालय का ताला तोड़कर नगदी समेत एक लाख रुपये का सामान चोर चुरा ले गए। वही तहरीर देने के पांच दिन बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया।
पुलिस को दिए तहरीर में समिति के सचिव अनिल कुमार दुबे ने आरोप लगाया कि गत 10 जनवरी की रात्रि में जगदीशपुर स्थित वी पैक्स साधन सहकारी समिति के कार्यालय का ताला तोड़कर कतिपय चोरों ने खाद के बिक्री के रखे 9345 रुपये तथा कम्प्यूटर, प्रिंटर, इन्वर्टर, बैटरी समेत अनेक सामान चुरा ले गए। जिसकी सूचना सिंधोरा थाने को दी गई लेकिन घटना के 5 दिन बाद भी चोरी का मुकदमा दर्ज नही किया गया। वही सिंधोरा थानाध्यक्ष ने बताया कि मुझे तहरीर नही मिली है, थाने पर दिए होंगे।