वनस्पतियाँ ईश्वर द्वारा प्रदत्त उपहार हैं – फादर पी विक्टर

बिकास राय
ब्यूरो चीफ
दैनिक समाज जागरण

सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर, जौनपुर की शनिवासरीय प्रार्थना सभा में कक्षा चतुर्थ ब के विद्यार्थियों ने वनस्पतियों के महत्त्व को बताते हुए परियोजना प्रस्तुत की जिसमें तुलसी के महत्त्व पर विशेष प्रकाश डाला गया।कक्षाध्यापिका सुश्री प्रियंका अशोक ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कर्म ही पूजा है अतः हँसते हुए कर्म में लगे रहिए और मुस्कुराते हुए जाइए।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने अपने उद्बोधन में कहा कि वनस्पतियाँ ईश्वर द्वारा प्रदत्त उपहार हैं इनको संरक्षित करने का मतलब है स्वयं को संरक्षित करना और इनको नष्ट करने का अर्थ है स्वयं को नष्ट करना अतः वनस्पतियों का संरक्षण अनिवार्य है। वनस्पतियों के संरक्षण से जीव-जंतुओं का भी संरक्षण होता है।ईश्वर ने ऐसी कोई भी वनस्पति नहीं बनाई है जो गुणहीन हो।