समाज जागरण
आज देश भर मे रंगों का त्योंहार घूम-धाम से मनाया जा रहा। एक तरफ जहाँ भारत के लोग रंगो के त्योहार को मना रहे है वही विदेशियों मे भी चढ़ा है रंगों का खुमार। राजस्थान के राजधानी जयपुर मे विदेशी पर्यटक जमकर खेल रहे है होली। नह सिर्फ होली खेल रहे हो बल्कि लोकल संगीत पर थिरक भी रहे है। गुलाबी शहर जयपुर आज रंगों से सराबोर है वही विदेशी लोग भी खुब लुत्फ उठा रहे है।
