पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने दी राजनगर को बड़ी सौगत, बिछाया सड़को का जाल,अब अत्यंत सुदूरवर्ती गाँव तक पहुँचना होगा आसान।

रविकांत गोप,समाज जागरण प्रखंड संवाददाता राजनगर(सरायकेला)झारखंड

राजनगर :- पूर्व मुख्यमंत्री सह वर्तमान जल संसाधन व उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री चंपाई सोरेन ने रविवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत 912• 333 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सात पथ का शिलान्यास पाचरी कुटुंग में नारियल फोड़कर व शिलापट्ट का अनावरण कर किया।पथ का शिलान्यास करने के पश्चात बताया कि पथ काफी जर्जर हो चुकी है,लोगों का मांग भी किया गया था. अब सड़क बनने के पश्चात आवागमन में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. शिलान्यास करने के पश्चात गोलोकुटुंग गांव के ग्रामीणों ने मंत्री चम्पाई सोरेन के समक्ष पाचरी कुटुंग से वनखैरबानी ( एकलव्य विधालय) तक सड़क व गांव में लो-वोल्टेज के कारण बिजली सही आपुर्ति नहीं हो पा रहा है।बिजली ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की. मंत्री चम्पाई सोरेन ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान से सुनने के पश्चात जल्द सड़क का सुदृढ़ीकरण एवं ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर मनोज पटनायक,करमु पान, ग्राम प्रधान सोमनाथ गोप,अंतर्यामी महाकुड़ ,रुपेश कुमार,देवाशीष महाकुड़, सुकुमार गोप,विशेय प्रधान, ग्राम प्रधान मधुसूदन प्रधान,विद्या गोप,अजित महाकुड़ ,आदि उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास —
1)पचारीकुटुंग से एदल तक पथ का सुदृढ़ीकरण 2) 500 किलोमीटर, बंधुआ से छोटा बाना तक भाया धोलाडीह 5• 600 किलोमीटर,
3)झलक से सोनापोस तक भाया श्यामसुंदरपुर 5• 500 किलोमीटर,
4)कीता से गुलिया तक 1•920 किलोमीटर,
5) कीता से सीनी तक भाया गुलिया चौक 3•00 किलोमीटर ,
6)एदल से सोनारडीह 1.800 किलोमीटर ,
7)सीदाडीह से बेड़ाकुदर 4.275 किलोमीटर पथ का सुदृढ़ीकरण होगा।