जजशिप में चार न्यायिक पदाधिकारी का हुआ तबादला,चार न्यायिक पदाधिकारियों ने दिया योगदान

जुवेनाइल बोर्डकी प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट प्रीति बनी सबजज सह एसीजेएम

अररिया।

पटना हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में अररिया जजशिप में चार न्यायिक पदाधिकारिणी का तबादला हुआ है। वहीं चार नये न्यायिक पदाधिकारियो ने योगदान भी कर लिया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के हवाले से यह जानकारी जिला जज के एडमिस्ट्रेशन इंचार्ज श्यामबिहारी सिंह ने दी। बताया कि अररिया सीजेएम शैलेन्द्र सिंह का तबादला बाढ़ में एडीजे के पद पर हुआ है। वहीं सब जज फारबिसगंज रितु कुमारी का तबादला हाजीपुर मे सबजज सह एसीजेएम के पद पर किया गया है।एसडीजेएम अपूर्वा नायके किशनगंज में सबजज सह एसीजेएम बनाई गई है।
वहीं ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट आशिफ नवाप्त पटना में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बनाये गये हैं। जिला जज के एडमिस्ट्रेशन इंचार्ज श्यामबिहारी सिंह ने बताया कि अररिया जजशिप में
ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट आशिफ नवाज जेजेबी की प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट प्रीति कुमारी बनी सबजज सह एसीजेएम के स्थान पर ज्यूडिशयल मजिस्ट्रेट प्रणव कुमार योगदान कर लिये हैं। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेटप्रदीप कुमार के सक्सेशर कोर्ट के रूप में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट संतोष
कुमार योगदान कर लिये है। सबजज फारबिसगंज रितु कुमारी की जगह पर सबजज फारबिसगंज के रूप में दीपक कुमार योगदान कर लिये हैं। वही, ज्यूडिशयल मजिस्ट्रेट सेकेंड क्लास के रूप में कुमारी प्रौति ने योगदान किया है। बताया कि ज्यूडिशयल मजिस्ट्रेट सह जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड की प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट प्रीति कुमारी को हाई कोर्ट पठना के द्वारा प्रमोशन देते हुए सबजज सह एसीजेएम बनाया है, लेकिन वे वर्तमान जुबेनाइल जस्टिस बोर्ड में ही प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट के रूप में 03 वर्ष का कार्यकाल को पूरा करेंगी।