चार टीम पहुंचे सेमी फ़ाइनल मैच में

समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर वाराणसी
अवादा फाउंडेशन नागेपुर द्वारा चल रहे समर कैंप में आज आठ टीमों के बीच मैच खेला गया जिसमें चार टीम सेमी फाइनल में अपनी दावेदारी पक्की कर ली।जिसमे
हार्दिक पंड्या छपरी स्पोर्टिंग क्लब, यादव सरकार स्पोर्टिंग क्लब, यादव स्पोर्टिंग क्लब मिल्कीपुर, जे एम डी स्पोर्टिंग क्लब प्रधान ने अपनी दावेदारी पक्की कर ली हैं।दीपक जेना ने बताया अब यह चार टीम कल मैच खेल कर फाइनल मैच में प्रवेश करेंगी।आज वहा पर रीतू पटवारी राहुल सिंह पटेल विशाल कुमार, विश्वास,संतोष,आदेश,हेमंत सहित अन्य युवा शामिल रहे।