सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का चौथा चरण

अररिया में 22 जनवरी को पहुंचेगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा: शगुफ्ता अजीम

रानीगंज ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का चौथा चरण 22 जनवरी को अररिया जिले में पहुंचेगा। इसे लेकर अररिया जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी अनिल कुमार और पुलिस अधीक्षक सहित पूरा जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के लिए चल रहे तैयारियों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि किसी भी प्रकार की कमी न रह जाए और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी पूरी तरह से सुनिश्चित की जा सके।

आखिरी दिन 29 जनवरी को मधेपुरा में होगी प्रगति यात्रा

कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अररिया विधानसभा क्षेत्र की पूर्व जदयू प्रत्याशी और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शगुफ्ता अजीम रानीगंज प्रखंड के रेही और हांसा पहुंची, और उन्होंने बेहतर सुझाव भी दिया।इस दौरान अचमित ऋषिदेव (विधायक), रज़ी अहमद (उपाध्यक्ष जदयू), असलम मुखिया, नवरोज़ (पूर्व मुखिया), प्रखंड प्रमुख (रानीगंज), मनीष झा (सामाजिक कार्यकर्ता), जाहिद हुसैन (जदयू कार्यकर्ता), गुड्डू जी, मनी सिंह, तबरेज़ आलम (अल्पसंख्यक अध्यक्ष रानीगंज) और राजू मंडल (अध्यक्ष जदयू रानीगंज ब्लॉक) भी मौजूद थे।

शगुफ्ता अजीम ने कहा, “20 जनवरी को नीतीश कुमार की यात्रा सुपौल में होगी, 21 जनवरी को किशनगंज में और 22 जनवरी को नीतीश कुमार अररिया में होंगे। 23 जनवरी को सहरसा में नीतीश की प्रगति यात्रा होगी। इसके बाद 24 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक प्रगति यात्रा का कोई कार्यक्रम नहीं होगा। 27 जनवरी को नीतीश कुमार पूर्णिया जिले में होंगे। 28 जनवरी को नीतीश की प्रगति यात्रा कटिहार में होगी और 29 जनवरी को यह यात्रा मधेपुरा में समाप्त होगी।”

Leave a Reply