बड़वारा में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन, 70 रोगियों की जांच

कटनी जिले के बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को स्थानीय विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह के निर्देशन में एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जबलपुर से आये विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा लगभग 70 नेत्र रोगियों ने अपनी आंखों की जांच कराई।
शिविर में जांच के दौरान पाया गया कि 22 मरीजों को मोतियाबिंद की समस्या है। इन सभी मरीजों को बेहतर इलाज के लिए जबलपुर के सुखसागर मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है।
शिविर के दौरान विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह स्वयं उपस्थित रहे और सभी मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने मरीजों को आश्वासन दिया कि उन्हें बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराया जाएगा।
विधायक सिंह ने कहा कि नेत्र रोग एक गंभीर समस्या है जो लोगों के जीवन को काफी प्रभावित करती है। इस तरह के शिविरों के माध्यम से हम ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी अपने विधानसभा क्षेत्र में इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करते रहेंगे।

Leave a Reply