हैनीमैन की जयंती “वर्ल्ड होम्योपैथी डे”पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

पूर्णियां।

सहयोग प्रांगण आकाशवाणी रोड पूर्णिया में “विश्व होम्योपैथ डे” हैनीमैन की जयंती पर सहयोग अध्यक्ष डॉ अजीत प्रसाद सिंह के द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया डॉ अजीत ने बताया फ्रेडरिक सैमुअल हैनीमैन की जयंती पर हर साल 10 अप्रैल को वर्ल्ड होम्योपैथी डे मनाया जाता है। भारत सहित कई देशों में यह चिकित्सा पद्धति काफी लोकप्रिय है।
होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति शरीर की अपनी हीलिंग प्रक्रिया को जागृत करने के लिए प्राकृतिक पदार्थों का उपयोग करती है। जिसके सिद्धान्तों को जर्मन चिकित्सक डॉ. सैमुअल हैनीमैन ने 18वीं शताब्दी के अंत में विकसित किया था। यह ‘‘लाइक क्योर लाइक’’ के सिद्धांत पर आधारित है, जिसका अर्थ है कि एक पदार्थ जो एक स्वस्थ व्यक्ति में लक्षण पैदा कर सकता है, वह एक बीमार व्यक्ति में समान लक्षणों को ठीक कर सकता है।

इस अवसर पर सहयोग प्रांगण में उपस्थित लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया शिविर में पेट त्वचा रोग मधुमेह ब्लड प्रेशर किडनी स्टोन सर्दी जुकाम और अन्य रोग के रोगी उपस्थित थे जिन्हें डॉक्टर अजीत प्रसाद सिंह के द्वारा स्वास्थ्य जांच उपरांत आवश्यक सलाह के साथ ही निशुल्क होम्योपैथिक दवा दिया गया
कार्यक्रम में सहयोग के वालंटियर रवि कुमार कुशवाहा भावेश कुमार मंडल प्रीतम कुमार चुन्नू कुमार अक्षय कुमार मंडल उपस्थित थे जिन्होंने शिविर में आए लोगों का सराहनीय सहयोग किया।