किसानों को निःशुल्क श्री अन्न किट हुआ वितरित

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। हरहुआ ब्लाक के राजकीय कृषि बीज भंडार पर शनिवार को कृषि विभाग की ओर से किसानों को श्री अन्न मिनी किट का वितरित किया गया।
मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान संघ के जिला महामंत्री मधुवन यादव ने किसानों से कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए मोटा अनाज का सेवन बहुत जरूरी है। जिस तेजी के साथ बीमारियां बढ़ रही है उसे देखते हुए मोटे अन्न का उत्पादन बहुत जरूरी है।
देबेन्द्र कुमार पांडेय एडीओ कृषि हरहुआ ने बताया कि श्री अन्न के तहत सांबा, रागी, ज्वार, बाजरा, तिल, अरहर, मूंग, उर्द, का वितरण किया गया । मोटे अनाज के प्रोत्साहन के लिए सरकार किसानों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रत्येक मानव के जीवन मे मोटे अनाज का बहुत महत्व है। मोटे अनाज के सेवन से शुगर और ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है।
इस मौके पर गौरी शंकर, सीताराम पटेल, हरिश्चन्द्र गौतम, कृष्ण कुमार मौरु, सर्वेश कुमार सिंह, बच्चू लाल, रामसकल प्रसाद, आशुतोष कुमार, आकांक्षा राय के साथ राजन कुमार, बसंत लाल यादव, गुलाब पटेल, शिवमूरत पटेल, रामलाल, संतोष सिंह, देवनाथ मौर्य, छविनाथ सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।