निःशुल्क थेरेपी मेडिकल कैम्प का किया गया आयोजन

तहसील संवाददाता शिव प्रताप सिंह।
दैनिक समाज जागरण

ओबरा/ सोनभद्र। चोपन रोड स्थित ग्रीन माउंटेन स्कूल परिसर में शनिवार को कायरोप्रेक्टर माध्यम से निःशुल्क थेरेपी मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 56 लोगों ने अपनी जांच कराई। मेडिकल कैम्प में हिस्सा लेने वाले ज्यादातर लोग कमर दर्द और रीढ़ की हड्डी के सरकने से परेशान थे। जिसे डा. बीके कुशवाहा द्वारा उचित परामर्श और इलाज किया गया। डा. कुशवाहा ने बताया कि इस थैरेपी से नसों और हड्डियों के जोड़ में उठे दर्द को ठीक किया जाता है। कहा कि उचित व्यायाम और इलाज के बाद इस बीमारी से जल्द छुटकारा पाया जा सकता है। स्कूल के प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों को स्कूल छोड़ने आने वाले अभिभावकों में शामिल महिलाओं में दर्द सम्बन्धी समस्या ज्यादा होने की वजह से स्कूल परिसर में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें ज्यादातर महिलाओं ने हिस्सा लेकर उचित परामर्श का लाभ उठाया। मौके पर प्रधानाचार्य टीएन झा, विनीता कुमारी, अन्नू सिंह, पूनम सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, तमन्ना बानो, आफरीन बानो, पूजा कुमारी, एकता चंद्रवंशी, पूनम गुप्ता, सुनैना शर्मा, आरती मौर्या, रूमी सिन्हा, गुलशन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply