अररिया स्थित एसएसबी परिसर में 52 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की अगुआई में लगाए गए फलदार पौधे

18 जुलाई को उच्च माध्यमिक विद्यालय लैलोखर में लगाए जाएंगे निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर

इस शिविर में मोहिनी देवी रुंगटा अस्पताल एवं 52 वीं वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के पैरा मेडिकल स्टाफ के अनुभवी चिकित्सको द्वारा निःशुल्क परामर्श व जाँच के उपरांत दवाईया भी मुहैया कराई जाएगी।

अररिया/सिकटी।

भारत सरकार के तत्वाधान में अररिया स्थित एस एस बी परिसर में महेंद्र प्रताप, कमांडेंट, 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की अगुआई में फलदार पौधे लगाये गए। फलदार बालवृक्ष में आवला, अमरुद, जामुन और आदि के पौधे शामिल थे। इस दौरान श्री पी एन सिंह उप कमांडेंट, श्री उदय कुमार उप कमांडेंट, श्री आनंद प्रकाश यादव उप कमांडेंट व अधीनस्थ अधिकारी एवं बलकर्मी शामिल थे।
इसके अतिरिक्त, सशस्त्र सीमा बल और मोहिनी देवी रुंगटा अस्पताल के तत्वाधान में एवं महेंद्र प्रताप कमांडेंट 52 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के निर्देशन व डॉक्टर संजय प्रधान, निदेशक मोहिनी देवी रुंगटा अस्पताल के अगुआई में सीमावर्ती क्षेत्रो में बाढ़ के स्थिति के मद्देनजर दिनांक 18/07/2024 को 02:00 बजे (अपराह्न) में सीमा चौकी मधुबनी अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय लैलोखर में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा। ताकि बाढ़ और पानी जमाव के कारण फैलाने वाली बीमारियों को रोकथाम किया जा सके साथ ही मानव जीवन को बेहतर बनाया जा सके। इस शिविर में मोहिनी देवी रुंगटा अस्पताल एवं 52 वीं वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के पैरा मेडिकल स्टाफ के अनुभवी चिकित्सको द्वारा निःशुल्क परामर्श व जाँच के उपरांत दवाईया भी मुहैया कराई जाएगी। जिसमे दन्त चिकित्सक, जनस्ल फिजिशियन, नेत्र रोम और स्त्री रोग विशेषज्ञो द्वारा ग्रामीणों के उत्थान हेतु शिविर का संचालन करेंगे।