


अग्रवाल वैश्य वेल्फेयर ट्रस्ट शालीमार बाग दिल्ली एवम सुरेश कुमार (निम का पेड़) के सौजन्य से बाबा बिशन दास धाम (देवी वाला बाग) मुरथल सोनीपत में एक निशुल्क आंखों एवम स्वास्थ्य शिवर का आयोजन किया गया जिसमे मैक्स हॉस्पिटल शालीमार बाग के डॉक्टर्स द्वारा हड्डी रोग, (BMD) लंग्स (PFT) ECG कंप्यूटराइज्ड मशीनों द्वारा फेफड़े,सामान्य रोग खांसी बुखार,शुगर बीपी की जांच एवम श्राफ चैरिटेबल आई हॉस्पिटल दरिया गंज के डॉक्टर्स द्वारा मोतिया बिंद आंखों सम्बन्धित प्रत्येक बीमारी की जांच निशुल्क की गई इस शिवर का उद्धघाटन माननीय श्री राजीव जैन (पूर्व मीडिया प्रभारी मुख्य मंत्री हरियाणा) द्वारा किया गया इस अवसर पर श्रीमती बबिता कौशिक (निगम पार्षद सोनीपत) श्री राजेन्द्र अग्रवाल(संस्थापक अग्रसेन धाम कुण्डली)श्री बिजेंद्र आंतिल (वरिष्ट नेता राई) श्री PK अग्रवाल दिल्ली, श्री महाबीर बडौली श्री नेपाल सिंह मुरथल श्री देवेन्द्र सुरा (ट्री मैन)श्री प्रवीन गोयल श्री सुभाष गोयल मुरथल सुरेंद्र गुप्ता दिल्ली श्रीमती शकुन्तला देवी श्रीमती कोशिल्या देवी श्रीमती निर्मला देवी स्पेशल गेस्ट के रूप में उपस्थित रहे
इस कैम्प में मुरथल गांव के साथ साथ आस पड़ोस गुहांड के सैंकड़ों लोगो ने अपना चैकअप कर लाभ उठाया कैम्प के उपरान्त अग्रवाल वैश्य वेल्फेयर ट्रस्ट के चेयरमैन श्री राजेन्द्र मुरथलिया एवम सुरेश कुमार ( नीम के पेड़) ने आए हुए सभी अतिथि डॉक्टर्स नर्स,एवम मीडिया प्रभारियों के साथ मिलकर छाया व फल दार पोधो का वृक्षारोपण किया इसके बाद मुरथलिया जी एवम सुरेश जी ने आए हुए सभी डॉक्टर्स नर्स,मीडिया प्रभारियों को एक एक गिफ्ट देकर सम्मानित किया धन्यवाद
विनित
राजेन्द्र मुरथलिया(चेयरमैन AVWTrust)9311503500