
समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख के साथ राधेश्याम कोरी
बेलतरा-बिलासपुर। 2 अक्टूबर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर दो अलग-अलग कार्यक्रम बेलतरा में संपन्न हुआ।
भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी कश्यप के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बेलतरा विधानसभा मुख्यालय बेलतरा के अंबेडकर चौक में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के छाया चित्र पर पुष्पमाला अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दिए एवं अंबेडकर चौक की साफ सफाई कर गांधी जी को श्रद्धा सुमन याद किया मौके पर गंगा प्रसाद साहू लक्ष्मी जयसवाल अनीश धीवर राजेंद्र कश्यप बलराम वर्मा लक्ष्मी प्रधान ओंकार सिंह तोषण कश्यप कृष्णा यादव संदीप जयसवाल बुद्धेश्वर सोनी श्री राम साहू रामविलास सुरेश कश्यप कुशल सोनी सहित भाजपा के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। वही बेलतरा पंचायत की सचिवालय में गांधी एवं शास्त्री जी के जयंती पर रैली निकालते हुए “रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम” की भजन को गुनगुनाते हुए उनके आदर्श पर चलने का आह्वान किया वापस ग्राम पंचायत सचिवालय में गांधी जी एवं शास्त्री जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किये मौके पर छाया विधायक राजेंद्र डब्बू साहू रामरतन कौशिक मनहरण जयसवाल राजकुमार कश्यप केदार सोरठे कुशल वर्मा जीवन निर्मलकर दिनेश कश्यप जितेंद्र भारद्वाज ललिता सूर्यवंशी मनीष दास कमलेश सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।