सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में गांधी जयंती मनाई गई

बिकास राय
ब्यूरो चीफ गाजीपुर
दैनिक समाज जागरण

सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के अंतर्गत सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में देश के दो महान विभूतियों महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी का धूमधाम से जयंती मनाया गया। सर्वप्रथम सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह व सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुवात किये। तत्पश्चात ध्वजारोहण व राष्ट्रगान के बाद सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस के निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह ने बताया कि 2 अक्टूबर एक बेहद विशेष तिथि है क्योंकि इस दिन महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का जन्म हुआ था। ये दोनों ही हस्तियां भारत के इतिहास से लेकर वर्तमान तक और आने वाले भविष्य में भी प्रासंगिक बनी रहेंगी। 2 अक्टूबर को जन्मे मोहन दास करमचंद गांधी जिन्हें प्यार से बापू कहते हैं, तो दूसरी तरफ हैं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जिन्हें गुदड़ी के लाल कहा जाता है।
महात्मा गांधी के जन्मदिन को गांधी जयंती तो लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन को शास्त्री जयंती के रूप में मनाया जाता है। एक तरफ महात्मा गांधी हैं जिन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए भारत के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, तो दूसरी तरफ हैं लाल बहादुर शास्त्री जिनके जीवन को ही सादगी की मिसाल के तौर पर देखा जाता है। शास्त्री जी ने देश में खाद्यान्न संकट के वक्त सप्ताह में एक दिन का उपवास रखने की अपील कर लोगों को एक नई राह दिखाई थी।
उन्होंने यह भी बताया कि विकसित भारत 2047 का जो सपना भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी का है वह तभी सकार होगा, जब हम सब गांधी जी व शास्त्री जी के नीतियों पर पर चलेंगे। तभी हमारा राष्ट्रीय विकसित राष्ट्र होगा। तत्पश्चात स्वच्छता को भी ध्यान में रखते हुए
उन्होंने वहां उपस्थित सभी शिक्षकगणों को गांधी जी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि स्वच्छता हमारे देश की प्रगति के लिए बहुत जरूरी है। तत्पश्चात सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रसेन तिवारी ने सभी का अभिवादन करते हुए बताया कि महात्मा गांधी और शास्त्री जी का जीवन कितना महत्वपूर्ण था।उन्होंने अपने शब्दों के माध्यम से गांधी जी के विभिन्न आंदोलनों और शास्त्री जी के नेतृत्व गुणों को दर्शाया। उन्होंने अपने भाषणों में गांधी जी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। इस वक्त अवसर पर सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के निर्देशक अमित रघुवंशी व सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय, सत्यदेव कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ तेज प्रताप, सत्यदेव पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य अजीत कुमार यादव, सत्यदेव आईटीआई के प्राचार्य सुनील कुमार यादव ,सत्यदेव डिग्री कॉलेज के उप प्राचार्य नवनीत वर्मा सत्यदेव नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य राजकुमार त्यागी, सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल के उपप्रधानाचार्य आवेश कुमार सभी शिक्षक गण यथा शिवांगी सिंह, अक्षयवर उपाध्याय,प्रकाश सिंह, अवनीश राय, श्रेया सिंह,विष्णु दत्त शर्मा, अभिमन्यु यादव , भोली त्रिपाठी, अभिषेक यादव, गुरुचरण चौधरी, निशा यादव,जानकी गुप्ता ,ऋतंभरा श्रीवास्तव ,विशेश्वर तिवारी, नीतिश शर्मा, श्वेता पांडे , अंकिता निषाद,कुशल सिंह, सुनील सिंह, इंदुकला तिवारी, आशीष प्रजापति, नीतू विश्वकर्मा, अर्चना पांडे , प्रियंका राय,शिप्रा सिंह, श्वेता पाण्डे,चंद्रजीत यादव, अमरलेश यादव , अनन्या चौरसिया ,अंकित मिश्रा ,धीरेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply