गरीब, असहाय, निर्धन व विकलांग लोगों के बीच डीसी व डीडीसी ने किया कंबल का वितरण.



जिले में 30 हजार कम्बल बांटने का निर्धारित लक्ष्य.

दैनिक समाज जागरण संवाददाता अभिषेक तिवारी

पाकुड़ मैं शनिवार को देर रात मैं उपायुक्त वरुण रंजन व उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर एवं अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित ने पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर गरीब, असहाय, निर्धन व विकलांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण किया। उपायुक्त ने स्टेशन में विभिन्न ट्रेन से उतरे गरीब, मजदूर, वृद्ध व्यक्ति व महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया। इसके साथ साथ उपायुक्त ने मौके पर मौजूद लोगों की समस्या से भी रूबरू हुए।
उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नगर परिषद क्षेत्र एवं सभी प्रखंडों में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में गरीब लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया जा रहा है। ठंड का प्रकोप जैसे-जैसे बढ़ेगा जिला प्रशासन द्वारा अलाव की भी व्यवस्था महत्वपूर्ण चौक चौराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर की जायेगी। उपायुक्त ने कहा कि जिले में 30 हजार लोगों के बीच कम्बल वितरण करने का लक्ष्य है। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार त्रिवेदी, कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष, नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी कोशलेश यादव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, एसएमपीओ पवन कुमार एवं दर्जनों कर्मी मौजूद थे।