गर्मी में पेयजल संकट चौराहों पर पेयजल के नहीं हैं कोई इंतजाम लोग हो रहे परेशान




रिपोर्ट गुलफाम राजा दैनिक समाज जागरण नूरपुर

नूरपुर।गर्मी के मौसम में पारा बढ़ने के साथ ही नगर व क्षेत्र वासियों की पानी की किल्लत बढ़ती जा रही है। बाजारों में मुख्य चौराहों पर पानी की सुचारू रूप से कोई व्यवस्था नहीं है।हर वर्ष नगरवासी पानी की किल्लत को लेकर काफी परेशान दिखे।नगर मुख्य धामपुर चौराहा,रोडवेज बस स्टैंड,शहीद तिराहा, मैन बाजार,धामपुर तिराहा,सब्जी मंडी आदि स्थानों पर कोई वाटर कूलर की व्यवस्था नहीं है। नगर के मुख्य चौराहों व सड़कों के किनारे न तो नल की व्यवस्था की गई है न ही पेजयल के कोई और इंतजाम हैं।नगर पालिका की लापरवाही का मामला आ रहा है सामने।नगर क्षेत्र के लगभग 25 गांव के लोग कस्बे में खरीदारी करने के लिए आते हैं। गर्मी के मौसम में आने वाले लोगों को पीने के पानी की किल्लत झेलनी पड़ती है। नगर पहुंचे दूरदराज के ग्रामीणों ने बताया कि पानी की किल्लत बढ़ने के साथ उन्हें अपने जेब से पैसे खर्च कर पीने का पानी दुकानों से खरीदना पड़ता है। इस मामले अनेकों बार की गई शिकायत नहीं लिया गया संज्ञान नगर वासियों ने बताया कि अनेकों बार नगर पालिका प्रशासन से वाटर कूलर लगवाए जाने के लिए शिकायत की है लेकिन संबंधित अधिकारियो ने कोई संज्ञान नहीं लिया।मुख्य चौराहों से लेकर बाजारों तक नल ढूंढते हुए लोग प्रतिदिन मिल जाते हैं। परेशान लोगों को अपनी जेब से पैसे खर्च कर पानी की बोतलें खरीदनी पड़ती हैं।क्षेत्रवासियों का कहना है कि नगर पालिका की लापरवाही से पानी की किल्लत के चलते पानी खरीदकर पीना पड़ता है। नगर पालिका प्रशासन की ओर सवाल खड़ा करते हुए लोगों ने बताया कि अनेकों बार कहने के बावजूद नगर पालिका प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती।