गौरीशंकर धाम हर हर महादेव के नारों से गंज गूंज उठा, लाखों श्रद्धालुओं ने महादेव के धाम में टेका मत्था

ब्यूरो समाज जागरण जौनपुर

सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र स्थित भगवान शिव जी के प्राचीन तथा ख्यातिप्राप्त मंदिरों में से एक श्री गौरीशंकर मंदिर में शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गौरीशंकर मंदिर में मत्था टेका। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भोर में चार बजे से ही दर्शनार्थी कतार में लगकर हाथों में जल, पुष्प, बेलपत्र, दूध, अक्षत भगवान शिव को अर्पित किये। दिनभर हर—हर महादेव के नारों से पूरा मंदिर गुंजायमान होता रहा। इतनी भीड़ एक साथ देखकर प्रशासन को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सुजानगंज के अलावा महराजगंज, बदलापुर, सिंगरामऊ समेत आधा दर्जन से अधिक थानों की पुलिस तथा पीएससी के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। इस दौरान क्षेत्राधिकारी बदलापुर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण भी मौके पर डटे रहे। मंदिर प्रबंधक सुधीर तिवारी ने बताया कि मंदिर समिति के पदाधिकारी भी सेवा में लगे रहे। सीसीटीवी कैमरे की सहायता से चारों तरफ निगरानी की गयी ताकि कोई अप्रिय घटना न घटित होने पाये। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से जो लोग अपने परिवार से बिछड़ गए हैं या किसी का कोई सामान खो गया है इसकी सूचना दी जा रही थी। मंदिर आने वाले रास्तों में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहा।