जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव अपने क्षेत्र में विराजीत नवदुर्गा स्वरूपी माँ के पंडालों में पहुंच लिया आशीर्वाद,, सुख समृद्धि के लिए कामना की

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

मस्तुरी। 01अक्टूबर को आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि यानी शारदीय नवरात्रि का छठा दिन है। इस दिन मां दुर्गा के छठें स्वरूप देवी माँ कात्यायनी की पूजा अर्चना का विधान है। कहा जाता है कि मां कात्यायनी की पूजा करने से भक्तों को आसानी से अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। शारदीय नवरात्र के छठे दिन ग्राम पंचायत ओखर के दुर्गा पंडाल साहू मोहल्ला, गुड़ी चौक, बार पारा , लम्बर पारा ,अटल चौक,ग्राम ठाकुरदेवा स्कुल चौक,मनोहर निषाद के घर जेवरा 3 दिन दर्शन और ग्राम बकरकूदा यादव पारा में नौ दुर्गा विराजित नौ रूपी मां दुर्गा पंडालो मे राजेश्वर भार्गव जिला पंचायत सभापति बिलासपुर साथ में गूहलेद साहू बहोरन घासीराम भीम दिलीप नारद गंधर्व सरपंच ओखर रमेश डयरिया सुभाषचंद्र टंडन पहुँचकर सभी लोग एक साथ मां के नौ दुर्गा स्वरूपी मां कात्यानी की पूजा अर्चना कर समस्त देश वासीयों एवं प्रदेश वासीयों के सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। माता के इसी स्वरूप में महिषासुर दानव का वध किया था, इसलिए मां कात्यायनी को महिषासुरमर्दिनी के नाम से भी जाना जाता है। सच्चे मन से माता की पूजा-अर्चना करने से जीवन में आने वाली सभी बाधाएं दूर होती हैं। माता की पूजा-अर्चना करने से मनोकामना की पूर्ति होती है।