युवती ने छात्र को हनी ट्रैप में फंसाकर रुपए ऐंठे

आगरा। थाना सिकंदरा में युवती ने एटा के रहने वाले छात्र पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया, इसके बाद युवती उसे ब्लैकमेल करने लिए। युवती और उसके साथी युवक ने छात्र से एक लाख रुपये मांगे, युवक के चाचा ने युवती से बात की तो उन्हें भी जेल भेजने की धमकी दी। आपको बता दें सिकंदरा में रहने वाली महिला लोगों को अपने जाल में फंसाकर रुपए ऐंठती है। जब वो रुपए देने से मना करते हैं तो उसके खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज करा देती है। एटा से बीटीसी कर रहे छात्र को भी महिला ने फंसाया दिया। उसने सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया। अब छात्र के चाचा ने महिला और उसके साथी के खिलाफ एफआईआर की है।

शाहजहांपुर निवासी यदुवेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया- भतीजा योगेंद्र एटा के बीटीसी प्रशिक्षण संस्थान में 2021 में पढ़ाई के लिए गया था। उसने कचहरी रोड पर किराए पर कमरा लिया था। मकान में ही सुनहरी नगर एटा की एक महिला भी रहती थी। एक दिन महिला ने भतीजे से मोबाइल में गड़बड़ी होने पर उसे सही कराया। फिर 500 तो कभी 1000 रुपए उधार मांगने लगी। एक दिन उसने 10 हजार रुपए मांग लिए। भतीजे ने रुपए देने से मना किया तो महिला ने उसे धमकी दी कि 10 हजार की जगह एक लाख रुपए खर्च करने पड़ेगे। डर के कारण भतीजे ने 10 हजार रुपए दे दिए। फिर महिला और उसका साथी छात्र को धमकी देने लगे। वो एक लाख रुपए की मांग करने लगे। छात्र ने रुपए न देने पर महिला और उसके साथी ने 28 अप्रैल को सिकंदरा थाने में रेप सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया।

जानकारी होने पर छात्र के चाचा यादुवेंद्र यादव सिकंदरा थाने पहुंचे। महिला ने उनसे फोन पर दो लाख रुपए मांगे। पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी दी। यदुवेंद्र ने बताया- जांच के बाद पता चला कि महिला ने पूर्व में कई लोगों पर एटा के विभिन्न थानों में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा चुकी है। उसने हरीपर्वत थाने में भी एक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। किसी भी मुकदमे में उसने मेडिकल नहीं कराया है। प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा नीरज शर्मा ने बताया कि विवेचना के दौरान युवक ने साक्ष्य प्रस्तुत किए। अवैध वसूली की पुष्टि हुई। इसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट