,और अब कानपुर में बकरी चोर भी सक्रिय, ले गये 21 बकरियां, कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट

बकरीद में मांगे दामों पर बेचने के लिए चुराई गई हैं बकरियां, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

सुनील बाजपेई
कानपुर। इस महानगर में जेवरात और नगदी समेत कीमती माल चुराने वाला गिरोह तो पहले से ही सक्रिय था, लेकिन अब बकरी चोरों का भी गिरोह सक्रिय हो गया है। वह घाटमपुर से 21 बकरियां चुरा ले गया। घटना में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक्सयूवी कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है ।
पुलिस के अनुसार बकरियों की यह चोरी आगामी बकरीद पर बकरियों को महंगे दाम में बेचने के लिए की गई है। रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने चोर को पकड़ने के लिए 70 सीसीटीवी खंगाले हैं। फुटेज में कार तो दिखी है, लेकिन उसका नंबर स्पष्ट नहीं हो सका है।
इस बारे में घाटमपुर थाने में तिलसडा गांव निवासी पूनम साहू ने जो रिपोर्ट दर्ज कराई है, उसके मुताबिक वह बकरियां पालन करती हैं। उनके पास लगभग 200 बकरियां है।
मौके पर पहुंची पुलिस को पशुपालक पूनम साहू ने बताया देर रात आए कार सवार युवक 16 बकरियां और पांच बच्चे चोरी कर ले गए है। चोरी की घटना घर में लगे सीसी टीवी में भी रिकॉर्ड हुई है।
सीसीटीवी में चोर गेट का ताला तोड़कर एक्सयूवी कार में 21 बकरियां लादकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात कार चालक पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की है।
घटना में चोरों को पकड़ने के लिए हाल फिलहाल पुलिस रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर रही है, जिससे कि कार का नंबर स्पष्ट हो सके। जल्द चोरों तक पहुंच सके। पुलिस अब कार को ट्रेस कर रही है कि कार किस तरफ से आई थी, और किस ओर गई है।
वहीं घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि चोरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस उनकी तलाश लगातार कर रही है ।