समाज जागरण सत्येंद्र चौरसिया प्रखंड संवाददाता नौडीहा बाजार
पलामू (झारखंड)07दिसम्बर2023:~नौडीहा बाजार प्रखण्ड क्षेत्र के रेवाडीह मोड़ से नौडीहा बाजार तक मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लगभग 3किलोमीटर सड़क की निर्माण कराई जा रही है। जिसमे ठीकेदार के द्वारा निर्माण कार्य में घटिया सामग्री वा घटिया तरीके से सड़क की निर्माण कराई जा रही थी इसकी लिखित आवेदन ग्रमीणों ने नौडीहा बाजार प्रखण्ड बिकास पदाधिकारी संजय कुमार यादव को दिया आवेदन मिलतेही बीडीओ ने सड़को जाँच किया और बतया की मै इसकी सूचना उच्च अधिकारी को देंगे।ग्रामीणों बताया कि इस सड़क निर्माण में पहले से बने हुए सड़क पर ही कहीं कहीं गड्ढे को भरकर इस पर एवं पहले से बने पीसीसी रोड पर भी पिच किया जा रहा है और पिच की घटिया क्वालिटी एवं कम मात्रा में दी जा रही है। इसकी शिकायत,रामचन्द्र राम, सुनील कुमार सिंह, रामलखन सिंह, सुरेन्द्र कुमार सिंह, गणेश भुइयाँ, सदाम अंसारी ,राहुल कुमार, अरुंजय कुमार ,रीना देवी, रूपा देवी, उपेंद्र कुमार सिंह अरविंद कुमार पटेल इत्यादि ग्रामीणों ने आवेदन देकर सड़क निर्माण को सही ढंग से करने का मांग किया है बताते चले की बीससूत्री अध्यक्ष उदय पासवान ने कहा कि अगर सही ढंग से सड़क निर्माण नहीं कराया जाएगा तो हमलोग सभी ग्रामीण जनता इसका उग्र आंदोलन करेंगे।